चाईबासा (CHAIBASA): प0 सिंहभूम जिला के हाटगम्हरिया में एक परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में
पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी.पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है,जिसमें मृतक दंपति का बड़ा बेटा और उसका दोस्त भी शामिल है. पुलिस सूत्रों के अनुसार चार लोगों की हत्या में उसके बड़े बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर हत्या है.गौरतलब है कि कल चार लोगों की शव बरामद किया था, जिसमें दंपति के साथ उसके छोटे बेटे और 6 साल के पोते का शव शामिल था. घटना की जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर के एसडीपीओ हाटगम्हरिया थाना,टोंटो थाना और कुमारडुंगी थाना अधिकारियों और पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की, ग्रामीणों से पूछताछ के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया था. 
पुलिस सूत्रों के अनुसार बड़े बेटे ने पारिवारिक झगड़े से तंग आकर अपने माता-पिता और भाई की कुल्हाडी से मार कर हत्या कर दी. इसी क्रम में आरोपी ने अपने 6 साल के बेटे पर भी वार कर दिया. जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई.

रिपोर्ट: विजय कुमार गुप्ता, जगन्नाथपुर ( चाईबासा)