धनबाद(DHANBAD) सदर थाना क्षेत्र के अभया सुंदरी स्कूल के निकट बीती रात दो पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें धनबाद ट्रैफिक में तैनात एएसआई बुरी तरह से घायल हो गया. सिपाही और एएसआई के आपस में भिड़ने और जमकर मारपीट होते देख स्थानीय लोगों के बीच अफ़रातफ़री मच गई.
नशे में धुत था जवान
जानकारी के अनुसार धनबाद थाना के अभया सुंदरी स्कूल के पास बीती रात ट्रैफिक में तैनात एएसआई अशोक मंडल और एक जवान भोला सिंह आपस में भिड़ गए. जिसके बाद दोनों के बीच गाली गलौज और जमकर मारपीट हुई. भिड़ंत में एएसआई अशोक मंडल की वर्दी भी बुरी तरीके से फट गई और उनके मोबाइल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. बता दें कि अशोक मंडल को भी इस भिड़ंत में चोट आई है. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो जवान ने शराब पी रखी थी और बुरी तरीके से नशे में धुत था.
मामले की पड़ताल जारी
बता दें कि उक्त सिपाही भोला सिंह काँग्रेस नेता हर्ष सिंह का बॉडीगार्ड है. वहीं एएसआई अशोक मंडल पहले धनबाद थाना में तैनात था, अब ट्रैफिक ड्यूटी में प्रतिनियुक्ति है. वहीं किसी काम से घटनास्थल से गुजर रहे सिपाही भोला सिंह की एएसआई अशोक मंडल से थोड़ी कहासुनी हुई, देखते ही देखते कहासुनी एक झड़प में तब्दील हो गई. जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई. वहीं बीच सड़क पर दो पुलिसकर्मियों के बीच हुई इस मारपीट की घटना की सूचना मिलने के बाद धनबाद थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर नशे में धुत सिपाही को धनबाद थाने ले गई है. हालांकि झड़प किस बात को लेकर हुई अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है,लेकिन वरीय पुलिस अधिकारी के संज्ञान में मामला आने के बाद मामले की पड़ताल जारी है.
रिपोर्ट:अभिषेक कुमार, ब्यूरो चीफ,धनबाद
Recent Comments