गिरिडीह(GIRIDIH) के पचम्बा थाना इलाके के नावाडीह में एसयूवी वाहन और बाइक में टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. सड़क हादसे में बाइक सवार यूसुफ अंसारी की मौत हो हई. इस दौरान मृतक यूसुफ अंसारी अपने जिस बाइक से पचम्बा आ रहे थे, उस बाइक में आग लग गई. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर भड़का कि पचम्बा थाना के एसआई रामदुलारे समेत कुछ जवानों की पिटाई कर दी. बता दें कि जिस एक्सयूवी से ये घटना हुई, उसमें काफी मात्रा में अवैध शराब लोड था. शराब लोड एक्सयूवी के सामने के हिस्से में पुलिस का बोर्ड भी लगा हुआ था.
ग्रामीणों की नासमझी में हो गई दरोगा की पिटाई
घटना की जानकारी मिलते ही पचम्बा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस देख ग्रामीणों ने समझा कि दुर्घटना का कारण बने एसयूवी वाहन के सहयोग में पचम्बा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है. इस कारण ग्रामीणों ने एसआई को पीट दिया. इस बीच सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे. जिसके बाद मृतक के परिजनों का आक्रोश भड़का. इधर एसआई समेत जवानों की पिटाई और सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद डीएसपी संजय राणा और पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार भी जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी ली. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों और परिजनों के समझा बुझा कर शांत किया.
बिहार जा रहा था अवैध शराब लदा वाहन
जानकारी के अनुसार मृतक यूसुफ अंसारी बाइक से राजमिस्त्री का काम करने पचम्बा जा रहा था. जबकि पुलिस का बोर्ड लगा अवैध शराब से लोड एक्सयूवी गिरिडीह के जमुआ होते हुए बिहार जा रहा था. इसी दौरान घटना नावाडीह के पास हुई. जिसमें यूसुफ अंसारी की मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि टक्कर होने के बाद एक्सयूवी से मृतक का बाइक कुछ दूर तक घिसटाता गया. जिसके कारण बाइक में आग लगी.
रिपोर्ट:दिनेश कुमार,गिरीडीह
Recent Comments