दुमका(DUMKA)-बीती रात दुमका जिला के जामा थाना क्षेत्र के कमार दुधानीनी के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. बता दें कि मृतक की पहचान होमगार्ड जवान पौलुस सोरेन के रूप में हुई. जिसके बाद जामा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव का पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन मैदान में मृतक होमगार्ड जवान को श्रद्धांजलि दी गई.
मृतक के परिजनों को मिलेगा सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ
श्रद्धांजलि सभा में एसपी अम्बर लकड़ा, एसडीपीओ नूर मुस्तफा सहित कई पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल रहें. मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद दी गई है. साथ ही मृतक के परिजनों को प्रावधान के अनुसार मिलने वाली तमाम सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाया जाएगा. मृतक होमगार्ड जवान पौलुस सोरेन गोपीकंदर प्रखंड के धर्मपुर गांव का रहने वाला था. उनकी मौत से परिजनों के बीच मातम का महौल पसरा हुआ है.
रिपोर्ट:पंचम झा,दुमका
Recent Comments