धनबाद (DHANBAD)धनबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) का रविवार को वार्षिक आम सभा हुई ,जिसमें पुरानी कमिटी को ही सर्वसम्मति से फिर चुन लिया गया है.जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि कोविड के कारण एसोसिएशन की गतिविधियां थम गई थी.खिलाड़ी खेल नहीं पा रहे थे.टूर्नामेंट बाधित हो रहे थे. अब इन सब कार्य में तेजी लाई जायेगी.झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन में धनबाद का बड़ा महत्व है,इसलिए भी हम सभी की जिम्मेदारी है, कि अब सारे कार्यो को समय पर पूरा कर लिया जाय.डीसीए सचिव बिनय सिंह ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों और धनबाद के लोगो के प्रति आभार जताया कि सबका समर्थन और सहयोग के कारण ही टीम कुछ कर पाई है, और आगे भी करेगी.

जमीं मिलने पर BCCI बनवाएगा स्टेडियम 

खिलाड़ियों को अच्छा माहौल और प्लेटफॉर्म देना प्राथमिकता थी,और आगे भी रहेगी. बता दे कि एसोसिएशन धनबाद में अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम के लिए लगातार प्रयासरत है.जमीन की समस्या आ रही है.जमीन मिल जाये तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)अपने खर्च से स्टेडियम बनवा सकता है.धनबाद की यह बहुत पुरानी मांग है. धनबाद के खिलाड़ियों में उत्साह है ,जुनून है,उन्हें अगर सुविधा और ट्रेनिंग मिल जाय तो राष्ट्रीय स्तर पर कमाल कर सकते है.


रिपोर्ट :अभिषेक कुमार (धनबाद )