पलामू(PALAMU) के हरिहरगंज में नशीले पदार्थों की तस्करी और खरीद-बिक्री को लेकर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान में हरिहरगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि दूध बिक्री केंद्र (खटाल) से हरिहरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 25 किलो गांजा बरामद किया है. गांजा तीन अलग-अलग बोरे में पैकेट में भरे हुए थे. पुलिस ने इस सिलसिले में खटाल के मालिक मनोज साव (30) पिता कृष्णा साव के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना का खुलासा होते ही खटाल मालिक फरार हो गया है.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी

हरिहरगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरिहरगंज बाजार में मनोज साव के खटाल में नशीले पदार्थ की खरीद बिक्री की जा रही है. सूचना पर उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसमें पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, वरुण कुमार हजाम, सोनू कुमार दास, चालक आरक्षी राकेश कुमार सिंह एवं सशस्त्र बलों को को शामिल किया गया. खटाल की घेराबंदी कर छापामारी की गयी, लेकिन इसकी भनक लगते ही मनोज साव खटाल छोड़कर भागने में सफल रहा. बाद में खटाल में सर्च अभियान चलाया गया.

जब्त गांजा का बाजार कीमत 5 लाख

इस दौरान तीन प्लास्टिक की बोरी में कुल 25 किलो गांजा बरामद हुआ. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद गांजा का दंडाधिकारी के समक्ष जप्त कर थाना लाया गया. मनोज साव और इसके संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि बरामद गांजा की बाजार कीमत 5 लाख है.

रिपोर्ट: कृष्णा गुप्ता, हरिहरगंज (पलामू)