दुमका (DUMKA )पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण समिति ने रविवार को जिले के विभागों के पदाधिकारियों से पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए गए कार्याें की जानकारी ली समिति की अध्यक्ष सविता महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए इस संबंध में प्रतिवेदन झारखंड विधान सभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति को भेजने का निर्देश दिया गया.समिति में अध्यक्ष सबिता महतो के साथ सदस्य बंधु तिर्की,संजीव सरदार,बैठक में शामिल थे.बैठक में समिति द्वारा वन विभाग से जलस्रोत के संवर्द्धन व संरक्षण के लिए कौन-कौन सी योजनाएं संचालित हैं.उनकी वर्तमान स्थिति कैसी है, इसकी जानकारी मांगी गयी है.जिले में (जानवरों द्वारा) हुर्ह जान माल,फसल की क्षति और मुआवजा/क्षतिपूर्ति से संबंधित रिपोर्ट समिति को जल्द से जल्द प्रेषित करने का निर्देश दिया.पौधारोपण तथा पर्यावरण के संवर्धन हेतु विभिन्न क्रियाकलापों में भागीदारी बढ़ाया जाए.अवसंरचनाओं के निर्माण के साथ साथ पर्यावरण को भी संरक्षित करने का कार्य किया जाय. वर्तमान में वृक्षारोपण की भौतिक स्थिति व प्रगति कार्य की रिपोर्ट समिति को उपलब्ध कराया जाए.साथ ही जिले में पेड़ की अवैध कटाई अथवा पर्यावरण एक्ट का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध समुचित कार्यवाही की जाए.समिति द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना,मुख्यमंत्री लाडली योजना,पीएम वंदना योजना,सुकन्या योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की एवं योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने हेतु आवश्यक निदेश दिया गया है.
माइनिंग पट्टाधारीयों का विस्तृत रिपोर्ट समिति को भेजने का निदेश दिया गया है.
समिति द्वारा जितने भी सरकारी छात्रावास हैं ,उन सभी छात्रावास का अद्यतन स्थिति से संबंधित रिपोर्ट बनाकर समिति को भेजने को कहा गया है. आवश्यक कमियों को दूर किया जा सके.समाज कल्याण विभाग तथा कृषि लोन से संबंधित मामलों का निष्पादन जल्द से जल्द किया जाए. साथ ही वैसे कृषक मित्र जनके लॉन की राशि को माफ किया जाना है. उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाय.
नगर निगम कचरा डंपिंग यार्ड,सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में डीपीआर बनाकर सरकार को अविलंब प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है
शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न विद्यालय का निरीक्षण कर एजेंडा तैयार कर प्रेषित करें ताकि अवसंरचनाओं को बेहतर किया जा सके.साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाए.जिले में बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए सभी ट्रांसफार्मर सही तरीके से संचालित हो.बैठक में निदेश दिया गया कि कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजना के माध्यम से आदिवासियों के विकास हेतु ऋण संबंधी योजनाएं चलायी जा रही हैं.उनका भी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें तथा समिति को भेजें.नगर निगम कचरा डंपिंग यार्ड,सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में डीपीआर बनाकर सरकार को अविलंब प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है. समिति द्वारा निदेश दिया गया कि निशक्त जरूरतमंद व्यक्ति जिन्हें अंबेडकर आवास की आवश्यकता है, सूची तैयार कर सरकार को प्रस्ताव भेजें ताकि उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जा सके.
रिपोर्ट :पंचम झा (दुमका)
Recent Comments