देवघर(DEOGHAR)-दुर्गा पूजा के आगमन पर किसी भी अप्रिय घटना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर हैं. इसी संदर्भ में जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिला में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ उत्पाद विभाग को अभियान चलाते हुए सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग द्वारा जिला के विभन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापामारी की गई.

कार्रवाई में 70 लीटर महुआ शराब, 800 किलोग्राम जावा के साथ 3 गिरफ्तार

बता दें कि अवर उत्पाद निरीक्षक कांग्रेश कुमार के नेतृत्व में छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध देसी शराब को जब्त कर नष्ट किया गया है. मोहनपुर के कैलाश लाइन होटल और पहाड़पुर में छापेमारी कर विभाग ने 70 लीटर महुआ शराब, 800 किलोग्राम जावा महुआ और शराब निर्माण का बर्तन के साथ चूल्हा को जब्त किया है. साथ ही इस मामले में 3 को गिरफ्तार कर उनके ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट:रितुराज सिन्हा,देवघर