रांची (RANCHI): कल्याण गुरुकुल खूंटी एवं जमशेदपुर में प्रशिक्षित छात्रों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने  238 छात्रों को नियुक्ति पत्र दी है. इनमें अनुसूचित जनजाति के 174 अनुसूचित जाति के 7, ओबीसी के 51 और अल्पसंख्यक वर्ग के 6 छात्र शामिल थे. सभी छात्रों ने कल्याण गुरुकुल में निर्माण और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त किया है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने इस वर्ष को नियुक्ति वर्ष के रूप में घोषित किया है.

25 लाख रुपए तक का ऋण

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं में प्रतिभा है और उसे निखार कर रोजगार से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना जैसी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. देश विदेश में नर्सों की काफी मांग है. ऐसे में पुरुषों के लिए भी अब नर्सिंग में प्रवेश का दरवाजा सरकार ने खोल दिया है. मुख्यमंत्री ने  युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ साथ पुरुषों को भी नर्सिंग की ट्रेनिंग लेनी चाहिए. युवाओं के कौशल विकास के लिए सरकार कई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. कल्याण गुरुकुल में भी युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण  के साथ साथ प्लेसमेंट भी दिया जा रहा है. अगर युवा स्वरोजगार करना चाहते हैं, तो उनके लिए सब्सिडी आधारित 25 लाख रुपए तक का ऋण  देने की योजना सरकार  के द्वारा शुरू की  गई है. वे इस योजना का लाभ लेकर अपनी दुकान इत्यादि खोल सकते हैं.

रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)