रांची(RANCHI): olx के नाम पर रांची में एक युवक से धोखाधड़ी हुई है. कोकर निवासी अजित मिश्रा ने अपनी तीन महीने पुरानी स्कूटी olx में बिक्री के लिए डाला था. olx में देखने के बाद एक युवक ने रांची के बहु बाजार स्थित पेट्रोल पंप पर बुलाया. गाड़ी ट्रॉयल करने के बहाने अजित मिश्रा की स्कूटी TVS की JUPITER JH01EG 2886 लेकर फरार हो गया. मामला लोवर बाजार थाने का है. OLX में सेल में ये TVS की स्कूटी डाली गई थी. जिसे देखने और फिर ट्रायल करने के बहाने गाड़ी को ले के युवक रफुचकर हो गया.
पुरानी स्कूटी को मौके पर छोड़ा
शातिर युवक अपनी एक स्कूटी जिसका रजिट्रेशन न.JH01CT 6586 ले कर वह पहुंचा. अपनी पुरानी स्कूटी वहीं खड़ी कर के गाड़ी को दिखाने बोला और ट्रॉयल करने के बहाने गाड़ी को ले कर रफूचक्कर हो गया. काफी देर हो जाने के बाद फरार युवक नही पहुंचा तो स्कूटी के मालिक ने लोवर बाजार थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई. युवक द्वारा छोड़ी गई स्कूटी को थाना द्वारा जब्त कर लिया गया. लोवर बाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही की बात कही है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments