सरायकेला (SARAIKELA) जिला मुख्यालय में इन दिनों बिजली व्यवस्था काफी चरमराई हुई है. थोड़ी सी बारिश होने या बिजली कड़कने के बादयहां बिजली घंटो गुल रहती है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. बिजली के कम रहने के कारण इसका सीधा असर पेयजल आपूर्ति पर भी पड़ रहा है. यही वजह है कि लोगों को दोहरी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

जनप्रतिनिधियों ने लगाई फटकार

स्थानीय लोग बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोशित हैं. वही जनता से जुड़े इस अहम मुद्दे को लेकर भाजपा  बिजली विभाग के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहा है. उधर बिजली की लगातार गहरा रही परेशानी के बीच सत्ता पक्ष झामुमो भी बिजली विभाग के खिलाफ हो गया है. स्थानीय विधायक  सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन भी बिजली की स्थिति को लेकर नाराज हैं. इस मामले में झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक सह मंत्री चंपई सोरेन का संदेश लेकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र किस्कू से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान झामुमो के प्रतिनिधि मंडल ने बिजली की कुव्यवस्था को लेकर बिजली विभाग को जमकर फटकार लगाई. साथ ही जल्द इस दिशा में पुख्ता कार्रवाई करने की मांग की है. इस बारे में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता बीरेंद्र किस्कू ने भी स्वीकार किया कि इन दिनों बिजली की स्थिति थोड़ी ज्यादा खराब है. हालांकि उन्होंने भरोसा दिलाया कि दुर्गा पूजा के दौरान स्थिति में सुधार आएगा और 24 घंटे बिजली देने की कोशिश की जाएगी.

बिजली की लचर व्यवस्था से विधायक सह मंत्री चंपई सोरेन भी नाराज, स्थिति सुधारने को दिया सख्त संदेश

झामुमो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष टुलु आचार्य ने बताया कि इन दिनों बिजली की काफी खराब व्यवस्था है. जिस कारण पेयजल आपूर्ति पर भी असर पड़ रहा है. खास तौर पर त्योहारी सीजन में बिजली व्यवस्था खराब होने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. इसको लेकर विधायक सह मंत्री चंपई सोरेन का सख्त संदेश बिजली विभाग को दिया गया है. ताकि जल्द से जल्द इस दिशा में सुधार करें। उन्होंने कहा कि अगर इस दिशा में सुधार नहीं होता है तो झामुमो का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर पूरी वस्तु स्थिति से अवगत कराएगा. झामुमो के प्रतिनिधि मंडल में झामुमो के केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो, झामुमो के गमहरिया प्रखंड अध्यक्ष पदतारण महतो समेत कई गणमान्य मौजूद थे.

रिपोर्ट:विकास कुमार,सरायकेला