चाईबासा (CHAIBASA) : पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हार्डकोर नक्सली मसीह गागराई उर्फ मसी, उर्फ मासी, उर्फ सेलाय गागराई को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य है. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिसबल ने चाईबासा के पाताहातु जंगल की पहाड़ी क्षेत्रों में छापेमारी करके इस नक्सली की गिरफ़्तारी की. गिरफ्तार नक्सली गुदड़ी थाना क्षेत्र के रघुरामडेरा गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ पुलिस ने सीएलए एक्ट के तहत एक मामला दर्ज करके सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जिले के थानों में 12 मामले हैं दर्ज

मसीह गागराई के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में कुल 12 मामले दर्ज हैं. इसमें सोनुवा, गुदड़ी और करायकेला थाने में सभी मामले दर्ज हैं. पुलिस को कई सालों से इसकी तलाश थी.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

 छापेमारी टीम में सीआरपीएफ 60 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट जियाऊल हक, इंसपेक्टर राजकुमार सिंह, सोनुवा थानेदार सोहनलाल सोनुवा के एसआई पवन कुमार राणा, सीआरपीएफ 60 बटालियन, सैट व अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

रिपोर्ट : संदीप गुप्ता, गुवा (चाईबासा)