दुमका (DUMKA)-झारखंड की उपराजधानी दुमका अपेक्षाकृत शांत जिला माना जाता है, लेकिन कुछ दिनों से यहां अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है. शहर का हृदय स्थली कहे जाने वाले मारवाड़ी चौक के पास गणपति ज्वेलर्स में हथियारबंद तीन अपराधियों ने लूट का असफल प्रयास किया. दुकान मालिक विजय वर्मा ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए जान की परवाह किए बगैर एक अपराधी को पिस्टल के साथ धर दबोचा. इस दौरान अपराधी ने गोली चला दी, लेकिन गनीमत रही कि गोली विजय वर्मा और उसके भाई को छूकर निकल गई. आंशिक रूप से घायल दोनों भाई को फूलोझानो मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, वहीं गिरफ्त में आए एक अपराधी को लोगों ने जमकर पीटा. उसका इलाज भी फूलोझानो मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने का निर्देश

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा और नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार घटनास्थल पहुंचे. भीड़ से अपराधी को निकालकर फूलोझानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जबकि दो अपराधी बाइक छोड़कर भागने में सफल हो गए. कुछ देर बाद एसपी अंबर लकडा भी घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के दुकानदारों से घटना की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने दुकानदारों को सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने का निर्देश दिया.

बोली पूर्व मंत्री, अपनी सुरक्षा आप करें

घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री लुईस मरांडी गणपति ज्वेलर्स पहुंची, लेकिन दुकान को पुलिस द्वारा सील किए जाने के कारण वह घायल दुकान मालिक से मिलने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज पहुंची. उन्होंने दुकान मालिक से पूरी घटना की जानकारी ली. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. आम जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है और शासन-प्रशासन कुम्भकर्णी निद्रा में सोई है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि लोगों को अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी.

पुलिस के सामने बड़ी चुनौती

दुमका के मारवाड़ी चौक पर गोली चलने की यह कोई पहली घटना नहीं. पिछले वर्ष भी अपराधियों ने पुष्पा हिम्मतसिंहका नामक महिला दुकानदार को दुकान में घुसकर गोली मार दी थी. एक बार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली चलाकर पुलिस के सामने चुनौती पेश की है. जो अपराधी पकड़ में आया है वह अपना नाम सिरिल बता रहा है तथा हुआ बिहार के खगड़िया जिला का रहने वाला है. बिहार का अपराधी दुमका में आकर कैसे घटना को अंजाम दे रहा है, यह बड़ा सवाल है. कुछ दिन पूर्व शिकारीपाड़ा थाना के पत्तावाड़ी चौक पर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ था, उसका तार भी बिहार से जुड़ा था.

रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका