सरायकेला (SARAIKELA) के एसपी आनंद प्रकाश द्वारा बेहतर पुलिसिंग के लिए कई पुलिस पदाधिकारियों को अलग-अलग थाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है. इसी कड़ी में सरायकेला थाना के इंस्पेक्टर आलोक दुबे को आदित्यपुर थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है, जबकि वर्तमान आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो को अभियोजन कोषांग के प्रभारी पर बने रहने का निर्देश है. अभियोजन कोषांग के साथ-साथ अनुसंधान विंग में अतिरिक्त प्रभार में पदस्थापित इंस्पेक्टर अनूप महतो को सरायकेला का इंस्पेक्टर बनाया गया है. इसके अलावे नीमडीह थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अली अकबर खां को सरायकेला पुलिस केंद्र में भेजा गया है. वहीं अमित कुमार गुप्ता को नीमडीह थाना प्रभारी बनाया गया है. एएसआई विनोद कुमार सिंह को कपाली थाना से स्थानांतरित करते हुए पुलिस केंद्र में पदस्थापित किया गया है, जबकि एएसआई सतीश कुमार को इचागढ़ थाने से स्थानांतरित करते हुए कपाली ओपी में पद स्थापित किया गया है.
रिपोर्ट : विकास कुमार, सरायकेला
Recent Comments