देवघर (DEOGHAR)पुलिस ने सीरियल लूटकांड के 3 अन्य वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अपराधियों का देवघर के विभिन्न थानों में दर्जनों मामला दर्ज है. इसी माह की 8 तारीख को नगर थाना क्षेत्र में 50 मिनट के अंदर 8 अपराधियों द्वारा पिस्तौल के बल पर 3 जगह लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी थी. अपराधियों द्वारा जलसार पार्क के पास मोटरसायकिल, मोबाइल,कानू टोला के पास रेडीमेड दुकान से लगभग 45 हज़ार और झौसागढ़ी के पास एक व्यक्ति से लूट की घटना पिस्तौल का भय दिखाकर किया गया. जिसके बाद 10 अक्टूबर को 5 अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
2 देसी पिस्तौल, 1देसी कट्टा, 2 मैगज़ीन, 2 जिंदा कारतूस बरामद
कानू टोला स्थित रेडीमेड दुकान के सीसीटीवी में रिकॉर्ड अपराधियों की तस्वीर के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 5 अपराधी को पकड़ कर जेल भेजा. वहीं बचे तीन अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी कड़ी में इनकी गिरफ्तारी विभिन्न जगहों से हुई. पुलिस ने इनके पास से 2 देसी पिस्तौल,1देसी कट्टा,2 मैगज़ीन,2 जिंदा कारतूस और 1 छोटा टिन का बक्शा बरामद किया है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments