लखनऊ (LUCKNOW ) उत्तरप्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए सोमवार सुबह 11 :45 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी. दोपहर 3  बजे तक मतदान जारी रहा.इसके बाद परिणाम घोषित किये गए हैं. डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुनाव में 304 मतों से नितिन अग्रवाल को जीत हासिल हुई है. वहीं समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री रह चुके नरेंद्र वर्मा को मैदान  में उतरा गया था. उत्तर प्रदेश विधानसभा में लम्बे समय से उपाध्यक्ष की कुर्सी खाली थी. सोमवार को 14 वर्षों के बाद यूपी विधानसभा को उपाध्यक्ष मिला है. सोमवार को विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया था. अन्य पार्टियों ने बहिष्कार करने का फैसला लिया था.


रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )