सरायकेला (SARAIKELA ) थाना के मुड़िया पंचायत के मंसलवा स्थित डीडी स्टील कंपनी में सर्पदंश से मेस में कार्य कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक पश्चिम बंगाल के बलरामपुर का रहने वाला था. कंपनी के मेस में कारीगर का काम करता था. जानकारी के अनुसार मुड़िया के मंसलवा स्थित डीडी स्टील कंपनी में कर्मचारियों का एक मेस चलता है. जहां उड़ीसा के कारीगर रसोईया का काम करते हैं. दुर्गा पूजा में ओडिशा के रसोईया घर गए थे, और उनके जगह पर बंगाल का एक रसोईया काम करता था. बीती रात खाना खाकर वह सो गया. सुबह लोगों ने देखा कि उसके मुंह से झाग निकल रहा है, और हल्की सांसे चल रही है.
दिलाया जाएगा मुआवजा
उसे तुरंत उपचार के लिए एमजीएम जमशेदपुर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सरायकेला के थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने इस संबंध में बताया कि उन्हें इसकी सूचना नहीं मिली है. उसे सरकार द्वारा प्रावधान के अनुसार आपदा प्रबंधन के तहत उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
रिपोर्ट : विकास कुमार (सरायकेला )
Recent Comments