सरायकेला(SARAIKELA): जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता होरो प्रसाद सिंह देव का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे लगभग 70 वर्ष के थे. वे पिछले कई साल से किडनी के बीमारी से ग्रसित थे. उनके निधन की खबर से भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. स्वर्गीय सिंहदेव ने अपने पैतृक निवास स्थान बड़ा टांगरानी गांव में अंतिम सांस ली. निधन की खबर मिलते ही कई भाजपा कार्यकर्ता और नेता उनके घर पहुंचे और संवेदना प्रकट की. स्व सिंहदेव भाजपा के कई पदों पर रह चुके हैं. वे भाजपा सांसद चित्रसेन सिंकू के प्रतिनिधि भी रहे है. इसके अलावा जिला कोषाध्यक्ष व सरायकेला प्रखंड के बीजेपी अध्यक्ष भी रहे है. उनके निधन की खबर पर जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव, भाजपा नेता रमेश हांसदा सहित कई भाजपाई गांव पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट किया.
रिपोर्ट: विकास कुमार, सरायकेला
Recent Comments