धनबाद(DHANBAD) झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौरा कोक प्लांट पावर हाउस में बीती देर रात हथियार बंद अपराधियों ने दो बीसीसीएल कर्मी भीम बाउरी और मुकेश कुमार को बंधक बनाते हुए गोदाम से लाखों के सामान लूट लिए. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने कर्मियों की पिटाई भी की. इस संबंध में सुरक्षा गार्ड मुकेश कुमार ने बताया कि वो लोग अपनी ड्यूटी में तैनात थे. इसी दौरान लगभग 10-15 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने उन लोगों को बंधक बना लिया. जिसके बाद भीम बाउरी के साथ दुर्व्यवहार किया और उनके साथ मारपीट की. इसके बाद बदमाशों ने स्टोर रूम की चाबी मांगी, जब उन लोगों ने चाबी देने से इनकार किया तो उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी. गोदाम की चाबी नहीं मिलने के पर अपराधियों ने स्टोर रूम का ताला तोड़कर सामान लूट लिया.
बीसीसीएल कर्मियों के बीच दहशत
वहीं इस घटना से बीसीसीएल के अन्य कर्मियों में दहशत के साथ ही काफी रोष व्याप्त है. पीड़ित कर्मियों का कहना है कि बिना सुरक्षा के वो लोग यहां नाइट ड्यूटी नहीं कर पाएंगे, क्योंकि कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. पहले सीआईएसएफ और बीसीसीएल गार्ड पेट्रोलिंग किया करते थे लेकिन अब बंद है. जिसके कारण अपराधियों का हौसला बुलंद है और वे घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बनते हैं. बता दें कि कोलियरी क्षेत्र में अक़्सर अपराधी बीसीसीएल के प्रतिष्ठानों में कॉपर केबल और लोहे की चोरी करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देते रहें है. जिस पर लगाम लगाने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था इंतेजाम करने की ज़रूरत है.
तत्काल सुरक्षा की मांग
पावर हाउस के इंचार्ज आदेश कुमार गौड़ ने कहा कि कर्मियों के साथ अपराधियों ने बेरहमी से मारपीट की है. जिसमें एक कर्मी भीम बाउरी बुरी तरह से घायल हो गया हैं. जिनका इलाज धनबाद के बीसीसीएल सेंट्रल अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने मीडिया को बताया कि सीआईएसएफ की नियुक्ति को लेकर प्रबंधन को चिट्ठी लिखी गई है. वहीं तत्काल सुरक्षा की मांग की गई है. इस घटना की लिखित शिकायत सुदामडीह पुलिस को दी गई है. ऐसे में कोलइंडिया और बीसीसीएल को अपनी सुरक्षा मजबूत करने की ज़रूरत है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद
Recent Comments