गिरीडीह(GIRIDIH)-ताराटांड़ थाना क्षेत्र के मनकाडीह और नोमनिया टोला में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद बढ़ गया. जिसने देखते ही देखते हिंसक झड़प का रूप ले लिया. इस घटना में दो पक्षों से लगभग दर्जन भर लोग घायल हुए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं कुछ को गंभीर चोटें आई थी, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

क्या है मामला

दरअसल 15 दिन पहले नदी से बालू उठाव और ईंट भट्ठे से ईट उठाने को लेकर आपस में कहा-सुनी हुई थी. सोमवार को यह विवाद हिंसक झड़प का रूप ले लिया. जिसमें दोनों पक्षों से दर्जनभर लोग घायल हो गए.  इस घटना में  बदकुदा पंचायत के मुखिया अब्दुल रशीद मुस्तफा समसुल कलीम अंसारी तारीक अंसारी को चोटें आई हैं. वहीं दूसरे पक्ष से नसीम वसीम अकबर समीम तथा रजाक मियां और इनके अन्य सहयोग को चोट आई है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

रिपोर्ट : दिनेश  कुमार, गिरिडीह