सत्ता पक्ष के एक नेता जबरन ले गया अवैध लोहा लदा ट्रैक्टर ?
उक्त नेता पर कतरास थाने में भी दर्ज है कई केस,खरखरी ओपी पुलिस कर रही है इंकार
वायरल वीडियो कतरास कोयलांचल इलाके में बनी चर्चा का विषय
कतरास - सत्ता की चाभी जब पास हो तो कुछ भी हो सकता है । मै चाहे जो करू मेरी मर्जी । सत्ता है,तो नामुमकिन को भी मुमकिन कर सकते है । यह कहावत चरितार्थ कर रहे है मधुबन थाना क्षेत्र के आशाकोठी खटाल निवासी झामुमो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कारू यादव । पिछले दिनो कतरास थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक पर गिरा बीसीसीएल के मशीन का लोहा का मामला अभी शांत हुआ ही नही की खरखरी ओपी क्षेत्र के पाडुआभिट्ठा मे रविवार की रात चोरी की अवैध लोहा ले जाते ट्रैक्टर को ग्रामीणो ने रोक लिया और खरखरी ओपी पुलिस को इसकी सूचना दी तो नेता जी को हजम नही हुआ और अपने समर्थको के साथ पहुंच कर नेता जी ने जबरजस्ती ग्रामीण और पुलिस के चुंगल अवैध लोहा लदा ट्रैक्टर को छुड़ाकर चले बने।
इस बीच ग्रामीण और नेता जी के बीच जमकर बहस बाजी भी हुई ग्रामीणो की बात माने तो नेता जी के समर्थको ने दो राउंड फायरिंग भी किया लेकिन खरखरी ओपी पुलिस ने गोली चलने से इन्कार किया। खरखरी ओपी प्रभारी दिनेश मुंडा ने बताया की जवान की के कारण हम कुछ नही कर पाये। बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने ने बताया की मामले की सूचना मिली है खरखरी ओपी प्रभारी को मामला दर्ज करने के बाद धंधेबाज के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिए है।इधर खरखरी ओपी पुलिस ने कारू यादव ,प्रकाश यादव व रैकी मोदक सहित अन्य आठ लोगो पर सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया है।
Recent Comments