पलामू (PALAMU) जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दुअरा गांव के आर्मी जवान धीरज कुमार यादव का शव देर रात उनके पैतृक आवास हुसैनाबाद के दुअरा गांव लाया गया. शव के पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. वहीं गांव व अनुमंडल क्षेत्र में मातम का माहौल है. जवान का पार्थिव शरीर के दुअरा पहुंचने की खबर पाकर बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए. गांव के ही बगल पहाड़ी के समीप  जवान धीरज कुमार यादव का दाह संस्कार किया गया. इस दौरान मौजूद लोगों ने जवान को शहीद का दर्जा देने और मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की.

उच्च स्तरीय जांच की मांग

मौजूद लोगों ने आर्मी जवान की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग केंद्र सरकार से की है. उन्होंने कहा है कि धीरज कुमार यादव की 25 अक्टूबर तक छुट्टी थी. उसे सात अक्टूबर को क्यों बुलाया गया. वहां पहुंचने के बाद 14 अक्टूबर को उनकी मौत कैसे हुई, यह जांच का विषय है. उपस्थित लोगों ने सरकार से धीरज कुमार यादव को शहीद का दर्जा देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि आर्मी का जवान धीरज कुमार यादव आतंकवादियों से लोहा लेने के दरम्यान शहीद हुए हैं. वहां के अधिकारी मनगढ़ंत कहानी बनाकर उनके परिजनो के अधिकार को छीनना चाहते हैं. जो हुसैनाबाद की जनता कभी होने नहीं देगी. उपस्थित विभिन्न दल के नेताओं ने शहीद धीरज कुमार यादव व उनके परिजनो को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क से संसद तक आवाज बुलंद करने की बात कही है. मौके पर एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया. 

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव, पूर्व मुखिया रामप्रवेश सिंह, अभय कुमार सिंह, यादव महासभा के जिला सचिव दशरथ यादव, एनसीपी के योगेंद्र कुमार सिंह, विनय कुमार पासवान, मंदीप राम, चंदन सिंह, महेंद्र सिंह, मोइन खान, मिथिलेश सिंह, टूटू सिंह, सुदेशवर राम, शिवलाल राम, कृष्णा बैठा, भाजपा के अजय प्रसाद गुप्ता, समाजसेवी विनय पासवान के अलावा हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.मौके पर हुसैनाबाद के थाना प्रभारी अजय कुमार के साथ बड़ी संख्या ने पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे.