दुमका(DUMKA) शहर के मारवाड़ी चौक के पास गणपति ज्वेलर्स में सोमवार को दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने लूट का असफल प्रयास किया था. मौके पर लुटेरों ने दुकान मालिक पर गोली चलाई. इससे दुकान मालिक विजय वर्मा और उनके भाई घायल हो गए. मौके पर चार अपराधियों में से एक अपराधी को दुकानदार और आसपास के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि तीन अपराधी भागने में सफल रहें थे. बता दें कि घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं शहर के व्यवसायी दहशत के साए में जीने को विवश हैं.

पिस्टल के बल पर किया था लूट का प्रयास

शहर के मारवाड़ी चौक के पास गणपति ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने लूट का प्रयास किया. बाइक से आए चार अपराधियों ने ग्राहक बनकर दुकान में प्रवेश किया. दुकान के अंदर दुकान मालिक और तीन भाई बैठे हुए थे. इसी क्रम में अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लूट का प्रयास किया. दुकान मालिकों ने इसका विरोध किया और दोनों में हाथापाई शुरू हो गई. खुद पर हावी होता देख अपराधी ने गोली चला दी. जिसमें दुकान मालिक विजय वर्मा को गोली लगी. एक दूसरे भाई भी आंशिक रूप से घायल हुए हैं. मौके की नजाकत को देखते हुए अपराधी भागने मैं सफल रहा. जबकि एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका