रांची (RANCHI ) सरकार गिराने की साजिश का मामला एक बार फिर मंगलवार को आया है. राज्य में लगातार विधायक खरीद फरोख्त का मामला सामने आता है. तीन महीने पूर्व ही कांग्रेस के विधायकों को खरीदने का मामला आया था. ताजा मामला मंगलवार को फिर से आया है. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के विधायकों को इस बार टारगेट किया गया है. JMM के घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने रांची के धुर्वा थाना में FIR दर्ज कराया है.
ये दे रहे प्रलोभन
जानकारी के मुताबिक झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल हेमंत सरकार को गिराने की साजिश में रामदास सोरेन को प्रलोभन दे रहे हैं. ये दोनों पूर्व कोषाध्यक्ष रामदास सोरेन के आवास पर जाकर उन्हेंऔर अन्य विधायकों को पार्टी छोड़ने की प्रलोभन दे रहे हैं. नई पार्टी बनाकर भाजपा के साथ गठबंधन कर सरकार बनाएंगे. विधायक ने आरोप लगाया है कि लगातार उनसे फ़ोन पर भी संपर्क किया जा रहा है. विधायकों को पैसे के साथ साथ मंत्री पद भी ऑफर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों मिलकर सरकार गिराने की षड्यंत्र रच रहे हैं.
हटिया SP कर रहे जांच
घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने धुर्वा थाना में 12 अक्टूबर को ही प्राथमिकी दर्ज कराई है. आईपीएस रैंक की अधिकारियों को जांच करने का प्रभार दिया गया है. पूर्व कोषाध्यक्ष पर IPC की धारा 124 A ,171 E ,120 D ,34, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 8 और 9 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हटिया SP विनीत कुमार इसकी जांच कर रहे हैं.
व्यक्तिगत और लोकतंत्र का नुकसान
पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा है कि JMM,CONGRESS, RJD के विधायक बिकाऊ नहीं हैं. सभी एकजुट होकर विकास के लिए चुने गए हैं, अपने कार्यकाल को पूरा करेंगे. अगले 10 वर्षों तक सत्त्ता नहीं हिलेगी. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है, राज्य आगे बढ़ रहा है. BJP के विधायक JMM का टिकट मांगेंगे. भाजपा के लोग ज्यादा महत्वाकांक्षी बनेंगे, तो उनका व्यक्तिगत और लोकतंत्र का नुकसान होगा.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता(जमशेदपुर) / रंजना कुमारी (रांची)
Recent Comments