जामताड़ा (JAMTARA)- जिला में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में सिम कार्ड विक्रेताओं के साथ साइबर पुलिस ने बैठक किया. इसमें शहर के तमाम सिम विक्रेताओं को साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार राय ने सरकार का निर्देश बताया. 

गलत हाथों में ना चला जाए सिम

साइबर पुलिस की सीम कार्ड विक्रेताओं के साथ इस बैठक का उद्देश्य सिम विक्रेताओं को यह समझाना था कि किसी भी तरह से सिम कार्ड गलत हाथों में ना जा सके. वहीं सिम या मोबाइल फोन बेचने पर क्रेता का आईडी प्रूफ लेना अनिवार्य होगा. साथ ही सीम लेने वाले का रजिस्टर मेंटेन करने का निर्देश दिया गया.

पुलिस जिम्मेदार

साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर अपराध पर लगाम लगाने और सिम और फोन विक्रेताओं को सुरक्षा प्रदान करना ही पुलिस की जिम्मेवारी है.

रिपोर्ट : आर पी सिंह, जामताड़ा