रामगढ़ (RAMGARH)- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मंगलवार को अपने ही सरकार के लॉ एंड आर्डर पर सवाल उठाते दिखे. मामला कांग्रेसी नेता पर हमले का था , तो प्रदेश अध्यक्ष को स्वीकार करना ही पड़ा कि सीसीएल क्षेत्र अब अपराधियों का अड्डा बन गया है और इनको ध्वस्त किया जाना बेहद जरूरी है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस पार्टी के सदस्य बता दें कि स्व.कमलेश नारायण शर्मा के घर की खिड़की तोड़ अपराधी उनके घर में दाखिल हुए और घर में मौजूद दोनों पति-पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया. घटना में कमलेश नारायण शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें पड़ोसियों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. ऐसे में क्षेत्र में रामगढ़ की विधि व्यवस्था पर प्रदेश कांग्रेस ने प्रश्न चिन्ह खड़े किए.
सहयोग का विश्वास दिलाया
राजेश ठाकुर मंगलवार को भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सेंट्रल सौंदा स्थित कांग्रेसी नेता स्व. कमलेश नारायण के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी. साथ ही उन्होंने हत्याकांड की पूरी जानकारी ली. मृतक की घायल पत्नी चंचला देवी के इलाज के संबंध में भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि कमलेश नारायण शर्मा सामाजिक व्यक्ति थे. कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे. उनके परिजनों को हर संभव सहयोग करना हम सभी की जिम्मेवारी है. परिजनों का हर संभव सहयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन सुनिश्चित करे कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो. मौके पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, रामगढ़ विधायक ममता देवी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर सहित कांग्रेस पार्टी रामगढ़ जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, पतरातू प्रखंड अध्यक्ष असगर अली सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
रिपोर्ट : जयंत कुमार, रामगढ़ / गुड्डू पांडेय, भुरकुंडा
Recent Comments