रांची (RANCHI ) NIFFT रांची के विद्यार्थियों और फैकल्टी को खुशियों की सौगात मिली है. इस यूनिवर्सिटी को UGC (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन ) ने डीम्ड यूनिवर्सिटी की स्वीकृति दे दी है.आगे की प्रक्रिया के लिए HRD के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है. मुहर लगते ही डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल जायेगा.
अनुदान राशि में होगी वृद्धि
गौरतलब है कि NIFFT हटिया, टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखण्ड से एफिलिएटेड है. डीम्ड यूनिवर्सिटी बनने से नए कोर्स के साथ-साथ मैन्युफैक्चरिंग सेंटर चलाने की अब अथॉरिटी यूनिवर्सिटी को मिल जाएगी. पूरे देश के विद्यार्थियों को नेशनल इंस्टिट्यूट के रूप में डिग्री दी जाएगी. अकादमिक और प्रशासनिक रूप से पूरी तरह स्वतंत्र हो जाएगा NIFFT. समय पर परीक्षा, रिजल्ट और डिग्रियां भी दी जाएंगी. अनुदान राशि में भी वृद्धि होगी.
NIFFT रांची अब NIAMT कहलाएगा
1000 विद्यार्थियों की क्षमता वाली निफ्ट यूनिवर्सिटी,1966 में रांची के HEC की जमीं पर बनायीं गयी थी. एडवांस डिप्लोमा से लेकर इंजीनियरिंग में पीएचडी तक की पढ़ाई होती है. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फाउंड्री एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी NIFFT हटिया का अब नया नाम नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी होगा.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments