रांची (RANCHI ) झारखण्ड में छठी से 12 क्लास के बच्चे 19 महीने के बाद स्कूल जाकर पढ़ाई करने लगे हैं. वहीं अब कक्षा तीसरी से पांचवी तक को भी खोलने का निर्णय लिया जा सकता है. उम्मीद जाहिर की जा रही है कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की अगली होनेवाली बैठक पर इसमें निर्णय लिया जा सकता है.

पड़ोसी राज्यों की कोरोना स्थिति को देखते हुए समीक्षा भी की जायेगी. देखा जाएगा कि जिन राज्यों में प्राइमरी स्कूल खोले गए हैं, वहां कोविड गाइडलाइन्स का अनुपालन कैसे किया जा रहा है .स्कूल खुलने पर कोरोना के असर हैं या नहीं. इसके बाद ही राज्य सरकार कुछ अहम् निर्णय ले सकती है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों झारखंड के मंत्री रामेश्वर उरांव ने बयान दिया था कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार यदि दीवाली और छठ पूजा तक नियंत्रण में रही तो एक से पांचवी तक की कक्षाएं भी खोल दी जाएंगी.

छठ के बाद अगर पहली से पांचवी कक्षा तक के स्कूल खुलते हैं तो बीस महीने बाद इन बच्चों की क्लास में वापसी होगी. देखना यह है कि बिना टीकाकरण के अभिभावक इन बच्चों को स्कूल भेजने में कितने उत्साहित होते हैं.

रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )