गिरिडीह  (GIRIDIH ) के औद्योगिक इलाके के विश्वाशडीह के मुंद्रा राइस मिल में फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के कारण 23 साल के कामगार करण कुमार मालाकार की मौत हो गयी.करण कुमार गादी श्रीरामपुर का रहनेवाला था.घटना के बाद परिजनों को सूचना मिलने के बाद परिजन भी घटनास्थल पहुंचे. परिजन ही उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे.

परिजनों ने जमकर किया हंगामा 

हालत यह हो गई कि अस्पताल के डॉक्टर भी परिजनों और ग्रामीणों के डर से युवक की इलाज नहीं कर पा रहे थे. इसी दौरान एक स्वास्थकर्मी ने करण की मौत की पुष्टि की, तब परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा. इसके बाद सभी गुस्से में विश्वासडीह के मुंद्रा राइस मिल पहुंचे और जम कर हंगामा किया.फैक्ट्री में हंगामा देखने के बाद फैक्ट्री मालिक आदित्य मुंद्रा फरार हो गये. इस दौरान किसी प्रकार सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम समेत सदर सीओ रविभूषण प्रसाद ने हालात संभाला.

मौके पर सुपरवाइज़र नहीं था मौजूद 

फिलहाल युवक की मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाया है.लेकिन परिजनों का आरोप है कि करन मुंद्रा राइस मिल फैक्ट्री परिसर की जिस जगह पर काम कर रहा था,वहां धान की कुटाई के बाद चावल जमा करने के लिए एक टैंकर है,जिसमें इस युवक के गिर कर मरने की बात सामने आ रही है. हालांकि मौत की  पुष्टि नहीं हो पायी है.क्योंकि घटना के बाद घटनास्थल में फैक्ट्री का कोई सुपरवाइजर भी नहीं था.

रिपोर्ट:दिनेश कुमार (गिरिडीह )