टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : शनिवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण योजना के लाभार्थियों से मुखातिब हुए. इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण योजना के लाभार्थियों ने अपने अनुभव भी बताएं.

बढ़ा आत्मविश्वास

पीएम मोदी ने कहा कि जब सरकार का साथ और जनता का परिश्रम मिलता है तो कैसे बदलाव आता है, कैसे आत्मविश्वास में इजाफा होता है, इसका अनुभव स्वयंपूर्ण गोवा के लाभार्थियों से बातचीत के दौरान हुआ. पीएम ने कहा कि पिछले दो वर्षों में गोवा ने महामारी के साथ साथ कई चक्रवातों और बाढ़ की विभिषिका का भी सामना किया है. पर्यटन सेक्टर में बाधा आई. लेकिन राज्य और केंद्र सरकार ने लगातार राहत के प्रयास जारी रखे. अब हालात की सकारात्मकता का उल्लेख किया. कहा कि अब देश ने भी 100 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा पार कर लिया है. इससे विश्वास बढ़ा है और इसका असर पर्यटन पर भी पड़ा है. गोवा के टूरिज्म सेक्टर में भी अब इसका असर दिखेगा. पीएम ने उम्मीद जाहिर की कि गोवा के घरेलू और विदेशी, दोनों तरह के पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. 

मछुआरों के लिए सजग

पीएम ने कहा कि सरकार मछुआरों की नावों और उनके कारोबार को लेकर सजग है और इसके लिए हर तरह का प्रात्साहन उन्हें दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने बताया कि मत्स्य संपदा योजना के तहत भी गोवा में हमारे मछुआरों का मदद मुहैय्या कराई जा रही है.

मनोहर पर्रिकर को किया याद

पीएम ने कहा कि लंबे समय तक गोवा में राजनीतिक स्वार्थ का आलम रहा. राजनीतिक अस्थिरता ने राज्य को हानि पहुंचाई. पर गोवा की समझदार जनता ने अस्थिरता को स्थितरता में तबदील कर दिया है. स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने गोवा को जिस विश्वास से आगे बढ़ाया, अब प्रमोद जी की टीम उसे बुलंदियां दे रही है. पीएम ने अपने संबोधन के दौरान महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं और सुविधाओं की चर्चा की.

बता दें कि एक अक्टूबर 2020 को इस योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत राज्य सरकार स्वयंपूर्ण मित्र के रूप में अधिकारियों की नियुक्ति करती है. वे पंचायत और नगर निगम क्षेत्र में जाकर लोगों से बात करते हैं और जानकारी हासिल करते हैं कि सरकारी विभागों के आपसी समन्वय के जरिए योजना का लाभ उन तक पहुंच सका है.