कोडरमा (KODERMA) जिला प्रशासन द्वारा कोडरमा जिला में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए Excellent-200 की शुरुआत की गई है. Excellent-200 के माध्यम से कोडरमा जिला के युवाओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायी जाएगी.

इसी क्रम में कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, उमाशंकर शंकर अकेला यादव, उपायुक्त आदित्य रंजन, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार द्वारा Excellent-200 में चयनित टॉप चार छात्र-छात्रों को मेडल पहनाकर व पौधा देकर सम्मानित सम्मानित किया गया. इन्हें चार महीने तक सामान्य अध्ययन, सामान्य गणित, अंग्रेजी व रिजनिंग का कोचिंग दिया जाएगा.  


रिपोर्ट:संजय कुमार शर्मा (कोडरमा )