रामगढ़ (RAMGARH) जिले के पतरातु में शनिवार को दामोदर नदी के किनारे छापेमारी कर एक दर्जन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. घटना के संबंध में पतरातू सीओ शिव शंकर पांडेय ने बताया कि डीजल कॉलोनी दामोदर घाट पर अवैध बालू उठाव की शिकायत मिल रही थी. इसके छापामारी अभियान चलाया गया जिसमें एक दर्जन अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. छापेमारी के दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी, क्योंकि सभी नदी घाट पर ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गए. सीओ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बालू घाटों पर अवैध खनन केलिए रोक लगाई गई है. रामगढ़ जिला प्रशासन ने डीसी के आदेश पर छापेमारी दल के गठन के बाद उक्त कारवाई की गई है.
रिपोर्ट : गुड्डू पांडेय (रामगढ़ )
Recent Comments