जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो के डिमना चौक पर बाबा तिलकामांझी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर भिक्षाटन का आगाज़ किया. बता दें कि मानगो के बालीगुमा बागान एरिया, तूरियाबेड़ा, गजाडीह में सीमेंट का पोल लगाने के आश्वासन के बावजूद भी बिजली विभाग की ओर से कोई पहल न किए जाने से विकास सिंह ने भिक्षाटन का आह्वान किया था. इन क्षेत्रों में बांस के खंभो पर बिजली दौड़ती है, इससे लोग मौत के साए में जीते हैं. इस भिक्षाटन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. खासकर, दुकानदारों ने इसका पूरा समर्थन किया. अगले दिन का कार्यक्रम सुमन होटल के पास होगा. इस तरह पूरे मानगो क्षेत्र का भ्रमण करके भिक्षाटन के माध्यम से एकत्रित सारे पैसों को बिजली विभाग को सौंप दिया जाएगा.
उपायुक्त के निर्देश के बाद भी बिजली विभाग नहीं कर रहा काम
दरअसल, पिछले छह महीने से बिजली विभाग टाल-मटोल कर रहा था. जिसके बाद लोगों की शिकायत पर विकास सिंह ने उपायुक्त को समस्या से संबंधित वीडियो फुटेज उपलब्ध कराकर गुहार लगाई थी. इसके बाद उपायुक्त ने बिजली विभाग को सीमेंट का पोल लगाने का निर्देश दिया था. बावजूद इसके, महीनों बीत गए पर विभाग उदासीन ही बना रहा. ऐसे में भाजपा नेता विकास सिंह ने लोगों के साथ मिलकर तय किया कि अगर विभाग इतना ही लाचार है तो वे लोग भिक्षाटन करके विभाग को पैसे देंगे.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, जमशेदपुर
Recent Comments