मुंगेर(MUNGER):मुंगेर जिले के जमालपुर रेल कारखाने में शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 350 करोड़ रुपये के बजट के साथ एक नया एक्शन प्लान पेश किया.इस योजना के तहत रेल कारखाने का वर्कलोड बढ़ाने, इंजीनियरिंग शिक्षा को बढ़ावा देने और तकनीकी प्रशिक्षण के लिए ERMI और SCRA इंस्टिट्यूट की भूमिका को मजबूत किया जाएगा. आपको बता दें कि जमालपुर रेल कारखाना एशिया का पहला कारखाना है.रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के रेलवे विकास को नई गति मिल रही है, उन्होंने बताया कि राज्य के 38 में से 36 जिलों को रेलवे कनेक्टिविटी मिल चुकी है और पूरे बिहार के लिए 10,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, जिसके तहत 98 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण कार्य जारी है.

बिहार में 1832 किलोमीटर नई रेलवे पटरियां बिछाई जा चुकी है

अब तक बिहार में 1832 किलोमीटर नई रेलवे पटरियां बिछाई जा चुकी है, उन्होंने यह भी बताया कि देशभर में रेलवे का एक लाख करोड़ रुपये का कुल बजट निर्धारित किया गया है और पिछले 11 वर्षों में 50 हजार किलोमीटर रेलवे पटरियों का विद्युतीकरण हो चुका है.रेल मंत्री ने चार प्रमुख तकनीकी क्षेत्रों वेल्डिंग, न्यूमैटिक्स, हाइड्रॉलिक्स और मेट्रोटिक्स में प्रशिक्षण, लैब, फंडिंग और मॉनिटरिंग की व्यवस्था के लिए तैयार की गई विस्तृत रिपोर्ट की जानकारी दी.इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी राज्य की अन्य विकास योजनाओं को साझा किया.