बोकारो (BOKARO) : बोकारो के चास गरगा पुल के पास अवैध रूप से खोले जा रहे पटाखे की अस्थायी दुकानों को पुलिस ने खोलने से रोक दिया. पुलिस ने कहा कि बिना अनुमति के कोई भी दुकानदार पटाखों की दुकानों को नहीं खोल सकते. बता दें कि दुकानदारों द्वारा बांस बली बांधने का काम शुरू किया गया था, जिसका पुलिस ने विरोध किया. दुकानदारों ने कहा कि पूर्व में भी एसडीओ से अनुमति ली गई थी, इस बार भी अनुमति के लिए प्रोसेस किया जायेगा. दुकानदारों ने कहा कि कोविड से परिवार चलाना मुश्किल है. प्रशासन यदि अनुमति देता तो दो व्यक्त की रोटी के समस्या का समाधान हो जाता. वहीं चास के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस छठ घाट का निरीक्षण करने यहां आयी थी. इस दौरान दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. कोविड के नियमों का पालन करना अनिवार्य है.

रिपोर्ट: चुमन कुमार, बोकारो