गढ़वा (GARWAH) : झारखंड पुलिस के द्वारा शहीदों के सम्मान में स्मृति दिवस का आयोजन किया गया. इसके तहत बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के जतपुरा गांव निवासी शहीद रामनारायण राम के परिजनों को सम्मानित किया गया. शनिवार को बिशुनपुरा थाना प्रभारी बुद्ध राम सामद ने जतपुरा गांव पहुंचकर शहीद रामनरायण की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सलामी दी.

थाना प्रभारी ने  दिया हरसंभव मदद का भरोसा

वहीं शहीद के पिता मंगनी राम, माता फूलमती देवी और पत्नी मालती कुंवर को शॉल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि उनकी शहादत कभी बेकार नही जाएगी. पुलिस विभाग सहित सभी नागरिकों को उनके शहादत पर गर्व है. मौके पर उन्होंने शहीद रामनारायण राम के परिजनों को पुलिस परिवार की ओर से हर सम्भव मदद करने का भरोसा भी दिया. इस मौके पर पुअनी निमिर हेस्सा, सअनी संकरानंद सरस सहित कई लोग मौजूद थे. बता दें कि 4 मार्च 2013 को गुमला जिले के चैनपुर में माओवादियों से मुठभेड़ में पुलिस बल के वीर जवान रामनारायण राम शहीद हो गए थे.

रिपोर्ट: आर के द्विवेदी, बिशुनपुरा(गढ़वा)