टीएनपी डेस्क: खुद पर झारखंड में 51 मुकदमे और पत्नी पर 47 मुकदमे. आखिर क्यों लगातार बढ़ रही मुकदमो की संख्या ,इसको लेकर झारखंड सियासत गरमा गई है. सांसद निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उनके खिलाफ 51 मुकदमे दर्ज कर लिए गए है. इसके कई दिन पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम पर झारखंड में 47 केस दर्ज किए गए है. पति-पत्नी पर अब तक हुए मुकदमे को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कड़ा प्रतिवाद किया है. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि राजनीतिक लड़ाई अपनी जगह पर है, लेकिन झारखंड के पुलिस अधिकारियों को ऐसा काम नहीं करना चाहिए.
बाबूलाल मरांडी ने भी किया है कड़ा प्रतिवाद
उन्हें तो सिर्फ कानून का पालन करना चाहिए. शुक्रवार को कार्तिक नाथ ठाकुर की शिकायत पर बाबा मंदिर थाने में दर्ज मुकदमे के बाद सांसद निशिकांत दुबे देवघर पहुंच गए है. उन्होंने कहा है कि वह पैदल ही थाना जाएंगे, जिससे कि कानून -व्यवस्था में कोई व्यवधान नहीं हो. थाने में वह सरेंडर करेंगे. खैर, यह मामला अब तूल पकड़ लिया है. झारखंड की राजनीति भी गर्म हो गई है. सांसद निशिकांत दुबे ने अपने फेसबुक पर भी एक पोस्ट किया है. उसे पोस्ट में अखबार की कटिंग डाली गई है.
सांसद निशिकांत दुबे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखा पत्र
उस कटिंग के मुताबिक सांसद निशिकांत दुबे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर झारखंड के मुख्य सचिव, डीजीपी, डीसी और एसपी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाया है. संसद ने आरोप लगाया है कि बाबा बैद्यनाथ धाम में 2 अगस्त को मंदिर में दर्शन के दौरान उनके ऊपर और सांसद मनोज तिवारी सहित अन्य सहयोगियों पर प्रशासन द्वारा झूठा और मनगढ़ंत आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज की गई है. झारखंड के राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा है कि क्या मुकदमे बिना जांच पड़ताल के किये जा रहे हैं? खैर, जो भी हो लेकिन बताया जाता है कि दिल्ली से चलकर शनिवार को सांसद निशिकांत दुबे देवघर पहुंचे और वह अपने समर्थकों के साथ बाबा मंदिर थाने पहुंच गए है. अब मामला पूरी तरह से तूल पकड़ लिया है. देखना है आगे -आगे होता है क्या ?
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments