धनबाद(DHANBAD):धनबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक चौंका देने वाला मामला सामने आया. जहां आसनसोल जा रही ईएमयू ट्रेन में एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला. जिसे यात्रियों की सूचना पर मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने बेहोशी का हालात में ट्रेन से उतार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस घटना से स्टेशन परिसर में सनसनी फैल गई.
युवक गया स्टेशन से ही ट्रेन में सवार था
बताया जा रहा है कि युवक गया स्टेशन से ही ट्रेन में सवार था, लेकिन पूरे सफर के दौरान वह सीट पर बेसुध पड़ा रहा. सहयात्रियों ने पहले तो यह समझा कि शायद वह सोया हुआ है, लेकिन कई घंटों तक कोई हरकत नहीं होने पर ट्रेन सवार यात्रियों को शक हुआ, जिसके बाद यात्रियों ने उसे आवाज देकर जगाने की कोशिश की, यहां तक कि चेहरे पर पानी के छींटे भी मारे, लेकिन युवक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.वो उसी तरह बेसुध पड़ा रहा.
यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर फोन कर दी
इसके बाद ट्रेन सवार यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर फोन कर दी.सूचना मिलते ही धनबाद स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम सतर्क हो गई और ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही रेल पुलिस की टीम ने युवक को सावधानी पूर्वक ट्रेन से उतारा और तुरंत इलाज के लिए रेलवे अस्पताल भेजा दिया.
रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
इस संबंध में रेल पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. उसके पास से न तो किसी प्रकार का पहचान पत्र मिला है और न ही कोई मोबाइल फोन.जिससे युवक की पहचान सुनिश्चित करने में मुश्किल हो रही है. आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि युवक के होश में आने के बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी.
रिपोर्ट-नीरज कुमार

Recent Comments