देवघर (DEOGHAR): जसीडीह थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान चपरिया गांव निवासी 22 वर्षीय रोहित यादव के रूप में हुई है. उसका शव गुरुवार सुबह सड़क किनारे बरामद हुआ.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल से एक धारदार चाकू भी जब्त किया है. परिजनों ने बताया कि बुधवार रात एक महिला समेत तीन लोगों ने रोहित को किसी काम के बहाने घर से बुलाया था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. परिवारवालों ने उन्हीं तीनों पर हत्या का संदेह जताया है.

जसीडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि तीनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. रोहित मजदूरी करता था और अविवाहित था. वह अपने परिवार का सबसे बड़ा बेटा था.