पाकुड़(PAKUR):पाकुड़ के हिरणपुर थाना क्षेत्र के शहरग्राम–रानीपुर मार्ग पर स्थित बिंदाडीह में शनिवार तड़के लगभग सुबह तीन बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया.जहा पत्थर चिप्स से लदा एक हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सड़क किनारे बने एक घर में सो रहे 55 वर्षीय सकल बेसरा मलबे में दब गए.मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
ग्रामीणों में भारी आक्रोश
हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया. सुबह होते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए और सड़क को जाम कर दिया.ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवज़ा और ट्रक चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
ग्रामीणों ने प्रशासन से की ये मांग
सूचना मिलते ही हिरणपुर थाना पुलिस और हिरणपुर बीडीओ दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया.स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर ओवरलोडेड हाइवा तेज़ रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पत्थर वाहनों पर नियंत्रण और रात्री परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है.
रिपोर्ट-नंदकिशोर मंडल
                            
                        
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments