पलामू(PALAMU): अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने हुसैनाबाद अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने कार्यालय के काम- काज की समीक्षा की, अभिलेखों की जांच की और कर्मचारियों को समय पर पारदर्शी तरीके से काम करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान, उन्होंने जनता को समय पर सेवाएँ प्रदान करने और सभी लंबित मामलों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया.

दाखिल-खारिज, आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्रों जैसे कार्यों की समीक्षा करते हुए ससमय निर्गत करने का निर्देश दिया.साथ ही उन्होंने कार्यालय के रजिस्टरों (पंजियों) और अन्य राजस्व अभिलेखों का भौतिक निरीक्षण किया और कार्यालयीय कार्यों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया .

लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने को कहा गया. जनता को सुगम और समय पर सेवाएँ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.उन्होंने बताया कि लंबित मामलों को 15 दिन के अंदर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है अन्यथा सम्बंधित कर्मियों पर कारवाई की जाएगी.मौके पर एलआरडीसी गौरांग महतो,अंचलाधिकारी पंकज कुमार समेत अंचल के कई कर्मी उपस्थित थे.