टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड के पलामू जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवती के शव को मजिस्ट्रेट के सामने कब्र से खोदकर निकाला गया है. बताया जा रहा है कि युवती ने आत्महत्या कर ली थी और परिजनों ने बिना पुलिस को जानकारी दीये इसके शव को दफना दिया था.जैसे ही पुलिस को मामले की भनक लगी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्र से बाहर निकाला.

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ

वही जब पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ कि तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ लोगों ने बताया कि युवति का किसी लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके विरोध में उसके परिवार के लोग थे.ए आशांका जा रही है कि शायद परिजनों ने ही प्रेम प्रसंग के विरोध में युवति की जान ले ली.फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि युवती ने आत्महत्या की थी या उसका मर्डर किया गया था.

पढ़े कहां का है हैरान करने वाला मामला

आपको बता दें कि ये हैरान करने वाला मामला झारखंड के पलामू जिले के पिपराटाड़ थाना क्षेत्र के होटवार गांव का है.मामले में पुलिस ने बताया कि इस युवती के शव को परिजनों ने सोमवार के दिन ही दफना दिया था. इसके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं थी.परिजनों का दावा है कि युवति ने आत्महत्या की थी.पुलिस का कहना है कि चाहे वह आत्महत्या हो या कोई और मामला पुलिस को खबर जरूर करनी चाहिए थी.

पढ़े पुलिस ने मामले में क्या जानकारी दी 

पुलिस का कहना है कि जिस तरीके से आस-पास के लोग बता रहे हैं उससे शक जताया जा रहा है कि युवती के पिता और उसके परिजनों ने मिलकर उसकी हत्या की है और शव को दफना दिया है.लेस्लीगंज उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसपीडीओ) मनोज कुमार झा ने बताया की आत्महत्या के किसी मामले में बीना पुलिस को जानकरी दीए शव को दफनाना अपराध है.वही युवति के पिता का कहना है कि उसकी बेटी ने आत्महत्या की थी जिसके बाद रिश्तेदारों के परमर्श पर उसने शव को दफ़नाया था.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.