धनबाद(DHANBAD): झारखंड में संगठित गिरोह चलाने वाले एक बड़े और कुख्यात अपराधी अमन साहू का मंगलवार को आखिर अंत हो गया.  पुलिस ने पलामू में उसे मार गिराया है.  एनकाउंटर में उसकी मौत हुई है.  फिलहाल अमन साहू छत्तीसगढ़ की जेल से पूरा नेटवर्क चला रहा था.  दुबले- पतले और मासूम चेहरे वाला अमन साहू को देखकर किसी को भरोसा नहीं होता था  कि यह इतना बड़ा गैंगस्टर हो सकता है.  उसके खिलाफ 150 से अधिक मामले दर्ज थे.  अपराधिक गिरोह  की जानकारी रखने वाले बताते हैं कि अमन साहू पहले हार्डकोर नक्सली था.

कोयला कारोबारियों को बनाता  था निशाना 
उसके बाद वह खुद का अपराधिक गैंग  चलाने  लगा था.  वसूली से लेकर हत्या के लिए  झारखंड के अलावा अन्य राज्यों में भी गिरोह  चला  रहा था.  उसके गैंग में कई शूटर शामिल थे.  झारखंड से लेकर छत्तीसगढ़ तक अमन साहू कोयला कारोबारियों  को निशाना बनाता था.  वह कोयला कारोबार से जुड़े लोगों से वसूली करता था और इनकार करने पर हमला करा  देता था या हत्या करवा देता था.  हाल ही में उसने कोयला ट्रांसपोर्टर पर फायरिंग कराई थी.  इसी मामले में पूछताछ के लिए रांची पुलिस उसे रायपुर से ला रही थी.  रायपुर में रहकर भी वह गैंग चला  रहा था. 

कई मामलो में पूछताछ के लिए रांची लाया जा रहा था 
 
कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस रायपुर जेल से रांची लाकर उससे  कई मामलों में पूछताछ करना चाहती थी.  सूत्रों  के अनुसार यह  एनकाउंटर मंगलवार की सुबह पलामू के चैनपुर में हुआ. बताया जाता है कि  रांची पुलिस जब अमन साहू को रायपुर से ला रही थी तो  पलामू में गैंगस्टर के लोगों ने पुलिस दल पर बम से हमला कर दिया.  इससे पुलिस की गाड़ी पलट  गई.  अमन साहू ने एक पुलिसकर्मी से इंसास राइफल छीनकर भागने की कोशिश की.  

पुलिस ने रुकने को कहा तो  फायरिंग करने लगा अमन 

पुलिस ने उसे रुकने  को कहा, लेकिन भागते हुए उसने फायरिंग शुरू कर दी.  इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस दल ने उसे मार गिराया है.  यह भी  बताया जाता है कि पिछले दिनों बरियातू में कोयला ट्रांसपोर्टर को गोली मारकर घायल किए जाने के मामले में पुलिस ने अमन साहू के शूटर  को गिरफ्तार किया था.  इसी मामले में अमन साहू को रायपुर जेल से रांची लाया जा रहा था.  पुलिस गैंगस्टर अमन से रांची में पूछताछ करना चाहती थी.  हजारीबाग में डीजीएम  कुमार गौरव की हत्या के मामले में भी उससे  पूछताछ होनी थी.  रायपुर जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू के इशारे पर कोयला ट्रांसपोर्टर  पर भी जानलेवा हमला हुआ था. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो