रांची(RANCHI): झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू व रांची पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान को पलामू के मेदिनीनगर के एमएमसीएच अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. मामले को लेकर पलामू SP रिष्मा रमेशन ने बताया कि हवलदार की जांघ में गोली लगी है. फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि, मंगलवार को कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू की एनकाउंटर में मौत हो गई है. छतीसगढ़ के रायपुर से रांची लाने के दौरान पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में जिस गाड़ी से अमन साहू को लाया जा रहा था उस पर बम से हमला कर दिया गया. ऐसे में मौके का फायदा उठाते हुए अमन भागने की कोशिश करने लगा. जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो अमन ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अमन पर फायरिंग कर दी. इसी मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया. वहीं, अमन साहू की मौके पर मौत हो गई.