रांची(RANCHI): भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी की जयंती पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बाबा तिलका मांझी को श्रद्धांजलि अर्पित की. बाबा तिलका मांझी की जयंती के अवसर पर बाबूलाल मरांडी ने धनबाद के तिलका मांझी चौक में 11 फरवरी को स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. जिसके बाद पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.  

इस अवसर पर धनबाद के विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक रागनी सिंह, प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.