धनबाद(DHANBAD): बीसीसीएल के नए सीएमडी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार बड़े पैमानों पर अधिकारियों का तबादला किया गया है. स्थानांतरित अधिकारियों में अधिसंख्य खनन संकाय से जुड़े बताए जाते है. सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए स्थान पर पदभार ग्रहण करने को कहा गया है. यह आदेश शुक्रवार को जारी किया गया है. बता दें कि नए सीएमडी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद बड़ा फेरबदल बताया जाता है. 11 वरीय अधिकारियों का तबादला किया गया है.
सूचना के मुताबिक 10 अधिकारी महाप्रबंधक(जीएम ) रैंक के हैं, तो एक मुख्य प्रबंधक (सीजीएम )भी इसमें शामिल है. बीसीसीएल के सामने फिलहाल उत्पादन बढ़ाने की बड़ी चुनौती है. ऐसे में माना जा रहा है कि खनन संकाय से जुड़े अधिकारियों को बदलकर बीसीसीएल में उत्पादन बढ़ाने की कोशिश शुरू कर दी गई है. यह अलग बात है कि बीसीसीएल का कोयला उत्पादन मुख्य रूप से आउटसोर्स कंपनियों पर निर्भर है. आउटसोर्स कंपनियों के भरोसे ही कंपनी का उत्पादन चल रहा है.
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि बीसीसीएल के पास फिलहाल 32 ऑपरेशनल खदानें हैं, जिनमें तीन भूमिगत , 25 पोखरिया और कुछ मिश्रित खदानें है. अधिसूचना के मुताबिक बरोरा एरिया के जीएम पीयूष किशोर को गोविंदपुर एरिया, गोविंदपुर एरिया के जीएम किशोर कुमार सिंह को बरोरा एरिया जीएम की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसी तरह लोदना एरिया के जीएम निखिल बी त्रिवेदी का तबादला करते हुए उन्हें कुसुंडा एरिया का जीएम बनाया गया है. कुसुंडा एरिया के जीएम प्रणब दास का तबादला करते हुए उन्हें बस्ताकोला एरिया जीएम की जिम्मेदारी दी गयी है. जबकि बस्ताकोला एरिया के जीएम अनिल कुमार सिन्हा को लोदना एरिया का जीएम बनाया गया है.
बस्ताकोला एरिया के एडिशनल जीएम तुनेश्वर पासवान को इजे एरिया भौंरा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं गणेश चंद्र साहू पीबी एरिया के एरिया जीएम का पदभार 31 अक्तूबर से ग्रहण करेंगे. वे इससे पहले मुख्यालय स्थित यूजी एंड साइडिंग के जीएम के रूप में कार्यरत थे. कतरास एरिया के जीएम राज कुमार को जीएम (क्वालिटी, मुख्यालय), सुधाकर प्रसाद जीएम (क्वालिटी, मुख्यालय) को कतरास एरिया का जीएम बनाया गया है. संजय कुमार जीएम (जियोलॉजी, मुख्यालय) को जीएम (जियोलॉजी, यूजी एंड साइडिंग तथा टीएस टू डीटी-पीपी) तथा नंदेश्वर राय चीफ मैनेजर (एचआरडी) को एजीएम, पीबी एरिया बनाया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments