धनबाद(DHANBAD) : देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया की सबसे बड़ी इकाई बीसीसीएल के माइनिंग क्षेत्र के एक अधिकारी की चर्चा धनबाद से लेकर कोलकाता तक है. कहा जाता है कि इस बार इस अधिकारी की पीठ पर "मजबूत हाथ " का पावर काम नहीं आया. यह अधिकारी गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के निशाने पर भी रहे है. जब यह बीसीसीएल के एरिया-3 में पदस्थापित थे, तो बाघमारा में  मधुबन कांड हुआ था. इस कांड में खूब बम-गोली चले थे. गिरिडीह सांसद के कार्यालय भी फूंक दिया गया था.  इलाके के डीएसपी को भी घायल कर दिया गया था.  एक आउटसोर्सिंग कंपनी की चारदीवारी को लेकर यह विवाद हुआ था.  यह घटना पुलिस के मधुबन थाना क्षेत्र में हुआ था. 

गिरिडीह सांसद के खिलाफ भी हुई थी शिकायत 
 
इस घटना में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के खिलाफ भी शिकायत की गई थी.  उस शिकायत के खिलाफ सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी खूब नाराज हुए थे और इलाके में पहुंचकर अधिकारियों की क्लास लगाई थी. हंगामा इतना बढ़ा  कि सांसद का कार्यालय भी फूंक दिया गया था.  यह सब हुआ था, इसी साल 9 जनवरी और उसके बाद.  सूत्र बताते हैं कि विवाद के बाद उस अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया था. लेकिन वहां भी कथित रूप से अवैध खदान धंसने  की घटना हुई. इस घटना में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने पांच लोगों के दबे होने का दावा किया था. लेकिन अभी भी इसकी सच्चाई सामने नहीं आई है. सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने पुलिस में खुद के पैड पर शिकायत भी की थी.  अवैध कोयला लोड  एक ट्रक भी पकड़ा गया था. खैर,अभी तक  स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अवैध खदान धंसी थी, तो क्या-क्या हुआ था. 

बीसीसीएल ने माइनिंग क्षेत्र के चार अधिकारियों को बदल दिया है 
 
इधर जानकारी मिली है कि बीसीसीएल मैनेजमेंट ने माइनिंग क्षेत्र के चार अधिकारियों का तबादला कर दिया है. दो इसमें महाप्रबंधक रैंक के अधिकारी हैं, तो दो मुख्य प्रबंधन स्तर के अधिकारी है. ट्रांसफर का ऑफिस ऑर्डर 9 अगस्त को जारी किया गया है. ऑफिस ऑर्डर के मुताबिक ब्लॉक दो के महाप्रबंधक गणेश चंद्र साहा  को कोयला भवन मुख्यालय बुला लिया गया है. ब्लॉक दो के एजीएम को ब्लॉक-2 का महाप्रबंधक बनाया गया है. गोविंदपुर एरिया के एजीएम को सिजुआ एरिया में भेजा गया है. गोविंदपुर एरिया के प्रोजेक्ट ऑफिसर को गोविंदपुर एरिया का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो