धनबाद | झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है.  2017 से वह जेल में बंद है.  संजीव सिंह के  अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने टेलीफोन पर The Newspost को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय  टीम ने आज संजीव सिंह को जमानत दी.  संजीव सिंह अपने चचेरे भाई पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के आरोप में जेल में बंद है.