जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):झारखंड अलग राज्य के 24 साल बाद भी पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर से 30 किलोमीटर दूर पोटका प्रखण्ड का खुर्शी गांव का तिलाई घुटु टोला एक अदद सड़क के लिए तरस रहा है. आलम यह है कि बरसात के मौसम में बीमार पड़ने पर मरीज को खटिया पर लाद कर ग्रामीण मुख्य सड़क तक पहुंचाते है.तब जाकर मरीज की जान बचती है.

आज भी अस्पताल जाने के लिए लिया जाता है खटिया का सहारा

 ताजा नजारा आज भी पोटका प्रखंड के डोमजूडी पंचायत के तिलाइघुटु में देखने को मिला.जहा ग्रामीणों ने खटिया पर लादकर कीचड़मय रास्ते को पार कर मरीज की किसी तरह पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए.इस बाबत ग्रामीण कहते है कि बरसात में घर से निकलना मुश्किल हो गया है.कीचड़मय सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है.

चुनाव जीतने के बाद नेता भी नहीं लेते हैं लोगों की सुध

 क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार से कई बार शिकायत की गई लेकिन नतीजा सिफर निकला. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नेता सिर्फ चुनावी वायदे कर वोट तो ले लेते है लेकिन जीतने के बाद ग्रामीणों को उसके हाल पर छोड़ देते है. 

रिपोर्ट-रंजीत ओझा