टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानि की जेएसएससी (JSSC) ने स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (भाषा विषय) नियुक्ति परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया हैं. स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा के परिणाम बीती रात, यानि की गुरुवार की देर रात प्रकाशित हुए हैं, जहां कुल 1,059 उम्मीदवारों के हाथ सफलता लगी है.
बताते चलें कि इस भर्ती का आयोजन कक्षा 6 से 8 के भाषा विषय के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए किया गया था और इस परीक्षा में कुल 4,991 पदों के लिए मात्र 1,059 उमीदवारों को ही सफलता मिली है. इनमें 100 पारा शिक्षक और 959 गैर-पारा शिक्षक कैटेगरी के उम्मीदवार शामिल हैं. इसके अलावा कुल 3,932 पद अब भी खाली रह गए, जो कुल पदों का लगभग 74% हैं. इधर चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. साथ ही रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है, वहीं कई उम्मीदवार अब नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर उत्साहित हैं.
हालांकि आपको याद दिल दें कि यह पहली बार नहीं है जब बड़ी संख्या में परीक्षा के बाद इतने पद खाली रह गए हों. इससे पहले भी गणित और विज्ञान विषय की भर्ती में कुल 5,008 पदों में से मात्र 1,664 पद ही भरे जा सके थे, और बाकी के 3,344 पद खाली रह गए थे. वहीं अब भाषा विषय में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है, जिससे JSSC के सामने चुनौती और बढ़ गई है.
Recent Comments